ब्रेकिंग न्यूज

महाकुंभ 2025 को लेकर DGP ने किया बड़ा दावा

 


प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि महाकुंभ को लेकर दी जा रही हर एक धमकी को उत्तर प्रदेश पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है।उन्होंने कहा है कि धमकी के बावजूद महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु की जल थल और नभ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। DGP प्रशांत कुमार ने कहा है कि महाकुंभ में 7 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से सुरक्षा की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। अलग-अलग सुरक्षा और जांच एजेंसियां अपने स्तर पर इन धमकियों की जांच कर उचित कार्रवाई कर रही हैं। धमकी चाहे जितनी भी क्यों ना आए लेकिन श्रद्धालुओं को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।उन्होंने कहा है कि ATS की महिला कमांडो ने भी महाकुम्भ मेला क्षेत्र में डेरा जमा लिया है।DGP प्रशांत कुमार के मुताबिक 2019 के कुंभ के मुकाबले सुरक्षा इंतजामों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।इसके अलावा इंटरनेशनल और इंटर स्टेट बॉर्डर्स पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। साइबर क्राइम से जुड़ी हुई घटनाओं को लेकर भी पुलिस की ओर से खास सतर्कता बरती जा रही है।साइबर से जुड़ी घटनाएं न हो और होने पर तुरंत कार्रवाई हो इसका प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन, फायर सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर खास फोकस किया जा रहा है।सभी विभागों और एजेंसियों में बेहतर तालमेल बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह आयोजन एक अवसर की तरह है। जिसमें हमें बेहतर तरीके से काम करना है।DGP ने कहा है कि महाकुंभ के मद्देनजर नए उपकरणों की खरीद की गई है। पिछले कई महीने से युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी की जा रहे थी। इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनपॉवर में भी बेहतर तालमेल किया गया है।हर तैयारी को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।इंटरसेप्टर और टीथर ड्रोन जैसे अत्याधुनिक उपकरण आ चुके हैं। दरअसल DGP प्रशांत कुमार शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आए हुए थे। उन्होंने इस मौके पर SSP के नए अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके साथ ही ग्राउंड जीरो पर जाकर तैयारियों को भी परखा।

कोई टिप्पणी नहीं