ब्रेकिंग न्यूज

इन हाईटेक स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ मिलेगी रहने-खाने की सुविधा


लखनऊ आजकल स्कूलों की बढ़ती फीस के कारण बहुत से परिवारों के लिए अच्छी शिक्षा मिलना मुश्किल हो जाता है। निम्न और मध्यवर्गीय परिवारों के लिए यह एक बड़ी चुनौती है जिससे उनके बच्चों के लिए बेहतर अवसरों का रास्ता बंद हो जाता है। अगर आप भी मज़दूर तबके से आते हैं और अपने बच्चों के लिए कम फीस या फ्री के ऐसे स्कूल के बारे में पता कर रहे हैं तो आपकी इस समस्या का हल मिल गया है।आपको बता दें कि रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी  ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय  में 25-26 सत्र के लिए क्लास 6 और क्लास 9 में एडमिशन के लिए बच्चों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस पर 25 जनवरी 2025 तक संबंधित जनपदों तक जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, स्थानीय श्रम विभाग के कार्यालय और अटल आवासीय विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2025 शाम 5:00 बजे तक है।अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र केवल ऑफलाइन आमंत्रित किए गए हैं।आवेदन करने के लिए अभिभावक का 3 साल पुराना श्रम विभाग में श्रमिक पंजीयन होना जरूरी है। यदि अभिभावक का 3 वर्ष पुराना श्रमिक पंजीयन है तो वह अधिकतम अपने 2 बच्चों के फॉर्म भरवाने के लिए पात्र होंगे। अनाथ श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार वह बच्चे हैं जो कोविड में अनाथ हुए थे जिनका महिला और बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हेतु पात्र हों। ऐसे बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं।कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01 जनवरी 2013 से पहले तथा 31 जुलाई 2015 के बाद कि नहीं होनी चाहिए।यह नियम सभी श्रेणियां में लागू होते हैं।कक्षा 9 के प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 मई 2010 से पहले तथा 31 जुलाई 2012 के बाद कि नहीं होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं