ब्रेकिंग न्यूज

लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट


लखनऊ यूपी 
में भीषण सर्दी की सिलसिला जारी है। बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है वहीं बुधवार को हुई बारिश की वजह से गलन और बढ़ गई है। ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। ठंड के साथ कोहरे और बारिश ने लोगों की मुसीबतें डबल कर दी हैं।मौसम विभाग ने आज गुरुवार 16 जनवरी को भी लखनऊ समेत 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और पूर्वी उत्तर प्रदेश  में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। आज नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में सुबह से ही अत्यधिक घना कोहरा छाया है।जिसकी वजह से विजिबिलिटी बहुत कम है।थोड़ी दूरी पर भी देखना मुश्किल है।सड़कों पर आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। आज मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, मैनपुरी, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी, जालौन, औरैया और कन्नौज में आज एक या 2 स्थानों पर बारिश के आसार है, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट हैं।उत्तर प्रदेश के बाकी सभी जिलों में भी आज कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने यहां कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं