ब्रेकिंग न्यूज

शादी का झांसा देकर युवती से बनाया अवैध संबंध, पीड़ित ने पुलिस को बताई आप बीती


सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना अंतर्गत एक गांव की यवती के साथ उसके ही गांव के युवक ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि युवती के गर्भवती होने पर दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराया। अब जब आरोपी युवक ने शादी से इंकार किया तो पुलिस थाने पर पहुंची, और लिखित शिकायत किया है।पीड़िता ने बताया कि आरोपी रोहित ने फोन कॉल के जरिए उससे दोस्ती किया। फिर वो घर आने जाने लगा। उसने पहले उसे विश्वास में लिया। कहा हम शादी करेंगे तो तुम्ही से करेंगे। अगर तुम्हारे घर वाले रिश्ते से राजी नहीं होगे तो उन्हें फंसवा देंगे। ऐसा झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ दो वर्षों में कई बार अवैध संबंध बनाया। आरोप तो ये भी है कि कुछ माह पूर्व युवती के गर्भ ठहर गया तो आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात कराया।इसके बाद उसने शादी से इंकार करते हुए युवती से दूरी बना लिया। जिसके बाद पीड़िता मां के साथ गुरुवार को बल्दीराय थाने पहुंची और आप बीती बताते हुए लिखित तहरीर दिया। उसने बताया कि थानाध्यक्ष ने आश्वास्त किया है कि लड़के के घर वालों को बुलाकर उन्हें शादी के लिए कहा जाएगा। यदि वे मानते नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।इस बाबत सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराया जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं