ब्रेकिंग न्यूज

सीएचसी कुड़वार पर चला जागरूक अभियान, डॉ0 बोले किसी भी हालत में डॉट्स का कोर्स न छोड़ें टीबी मरीज


सुल्तानपुर जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़वार जागरूक अभियान चलाया गया।टीबी हारेगा, देश जीतेगा की थीम पर आधारित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. दो वेदांत यादव ने लोगों को बताया कि टीवी की आधुनिक जांच और उपचार योग्य चिकित्सकों की देखरेख में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क उपलब्ध है। दो सप्ताह से लगातार खांसी आना, बुखार होना, रात में मरीज को पसीना आना, भूख न लगना, बलगम के साथ खून आना और वजन में लगातार गिरावट टीबी के लक्षण हो सकते है। ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति प्रत्येक माह की 15 तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ बेलनेस सेंटर पर जांच अवश्य कराएं। चिन्हित मरीज किसी भी हालत में डॉट्स का कोर्स न छोड़ें। खांसी आने पर हमेशा मुंह को रुमाल से ढके रखें। क्योंकि टीबी के जीवाणु खांसने और छींकने से ही फैलते हैं।टीबी से ग्रसित लोगों को चिन्हांकित करने के लिए सरकार घर घर संपर्क करने का अभियान दिसंबर से मार्च माह तक चलाया है।आशा बहुओं को घर घर चिंहित कर मरीजों को गोद लेकर इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस अभियान में डा आसिफ ,सबाखान देवभीम ,शालिनी त्यागी, प्रवीन सिंह , सोनू सहित डेढ़ दर्जन लोगों की टीम मानीटरिंग में लगी है।चौदह मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं