राशनकार्ड- फिर बढ़ाई गई E-KYC की समयसीमा
लखनऊ खाद्य एवं रसद विभाग ने राशनकार्ड यूनिटों की E-KYC की समय सीमा फरवरी तक बढ़ा दी है। इससे पहले इसके लिए दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया था। आपूर्ति विभाग ने सभी कोटेदारों को जल्द से जल्द E-KYC पूरी करने, वृद्धों, दिव्यांगों के घरों में जाकर उनकी E-KYC करने के निर्देश दिए हैं।सरकार ने राशनकार्ड धारकों के सत्यापन के लिए इस वर्ष जून सेE-KYC प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत जिन लोगों के राशन कार्ड में नाम दर्ज हैं, उनको कोटेदारों के पास पहुंचकर ई-पोश मशीन पर अंगुलियों की छाप देनी हैं। जो लोग E-KYC नहीं कराएंगे, राशन कार्ड से उनके नाम हटा दिए जाएंगे।जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि E-KYC को लेकर राशनकार्ड धारक लापरवाही बरत रहे हैं। कार्डधारकों से अनुरोध किया गया है कि वे कोटेदारों के पास पहुंचकर E-KYC करा लें। अब राशन वितरण के साथ E-KYC प्रक्रिया भी जारी रहेगी। कोटेदारों के निर्देश दिए गए हैं कि वे वृद्धों, दिव्यांगों के घरों पर जाकर उनकी E-KYC करें।
कोई टिप्पणी नहीं