ब्रेकिंग न्यूज

महाकुंभ में मिलेगी लग्जरी सुविधा , फाइव स्टार होटल जैसी टेंट सिटी


लखनऊ प्रयागराज जिले में महाकुंभ क्षेत्र में टेंट सिटी तैयार की जा रही है. देखने में लगेगा कि जैसे कोई नया शहर ही बसाया जा रहा हो।इस जगह पर अलग-अलग कैटेगरी के टेंट तैयार किए जा रहे हैं।छोटे, बड़े, सामान्य से लेकर फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा वाले टेंट अब यहां उपलब्ध होंगे।टेंट के अलग-अलग साइज से लेकर उनके कलर भी अलग-अलग देखने को मिलेंगे। यहां पीने का साफ पानी, शौचालय से लेकर सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है।मजबूत सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए पूरे टेंट सिटी को 25 स्केटर्स में बांटा गया है और हर दो सेक्टर में अस्थाई पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का अभी से यहां यहां पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया है और हर दिन ये देखा जा रहा है कि टेंट सिटी में सुरक्षा में कहीं कोई कमी ना रह जाए।इस बार के महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में सरकार के सामने कुंभ में आने वाले लोगों को ठहराने की चुनौती होगी।जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने घरों को होम स्टे में तब्दील कर दिया है। अभी तक 26 घरों को होम स्टे में बदला गया है।जबकि 36 घरों को होम स्टे में बदलने के लिए एप्लिकेशन आए हैं।टूरिज्म विभाग का कहना है कि होम स्टे के लिए लगातार आवेदन आ रहे हैं।होम स्टे में ठहरने वालो को घर जैसा खाना मिलेगा और साथ ही परिवार जैसा माहौल भी मिलेगा।टूरिज्म विभाग की रीजनल ऑफिसर  ने कहा कि लोगों को ठहराने के लिए आवासीय और होटल्स की व्यवस्था है।

कोई टिप्पणी नहीं