खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ पहुंचा सुपरकॉप
प्रयागराज खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से वीडियो जारी कर महाकुंभ के दौरान बदला लेने की उत्तर प्रदेश सरकार को धमकी दी गई है। पन्नू की ओर से यह धमकी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर के बाद दी गई। खालिस्तानी आतंकी पन्नू की इस धमकी को लेकर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा है कि इस तरह की धमकियों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि हमारी कोशिश यही रहेगी कि हमारा कुंभ दिव्य और भव्य के साथ ही पूरी तरह से सुरक्षित भी हो।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा है कि महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ में अपने आप को बेस्ट साबित करने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पहली बार AI तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।इसमें फेसियल रिकॉग्निशन और इवेंट डिटेक्शन में AI का इस्तेमाल किया जाएगा।मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियां का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही साथ महाकुंभ मेले में बाहरी जिलों से आई पुलिस फोर्स की व्यवस्थाओं को भी देखा।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने महाकुंभ को लेकर पुलिस की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने घुड़सवार पुलिस के घोड़े पर बैठकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पुलिस की तैयारियों से संतुष्ट नजर आ रहे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा कि पुलिस की तैयारी संतोषजनक है।उन्होंने कहा कि बाहरी जिलों से जो पुलिस फोर्स बुलाई गई है उसकी लगातार ट्रेनिंग कराई जा रही है और अन्य एक्सरसाइज भी की जा रही है।ताकि महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा है कि जल में जहां जल पुलिस तैनात की गई है।वहीं जमीन राइडर्स भी लगातार निगरानी कर रहे हैं।राइडर्स भीड़ को कंट्रोल करने की भी कोशिश करते हैं।आकाश में ड्रोन लगाए जाएंगे जिससे मॉनिटरिंग की जाएगी। जबकि बाहर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें फेसियल रिकॉग्निशन, क्राउड मॉनिटरिंग, हेड काउंट और अन्य सुविधाओं से लैस किया गया है।इसके अलावा किसी इवेंट पर अलर्ट जारी करने की भी सुविधा रखी गई है। पूरे मेला क्षेत्र में लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था की गई है ताकि विजिबिलिटी बनी रहे।किसी आपदा की चुनौती से निपटने के लिए लगातार एक्सरसाइज की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं