सुल्तानपुर प्रेस क्लब में उ.प्र.श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की आयोजित बैठक में जिला कार्यकारिणी घोषित
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की स्थानीय इकाई की बैठक वरिष्ठ पत्रकार सतीश तिवारी की अध्यक्षता एवं महामंत्री संतोष यादव के संचालन में प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई। जिसमें महामंत्री ने 2025 के लिए सदस्यता लेने वाले नए एवं पुराने सदस्यों की संख्या एवं सदस्यता शुल्क की जानकारी से अवगत कराया। तत्पश्चात 2025 के लिए नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई। सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर जीतेंद्र श्रीवास्तव एवं महामंत्री पद पर योगेश यादव व कोषाध्यक्ष पद पर राजेश मिश्रा को चुना गया। इसके अलावा दो उपाध्यक्ष, दो सचिव, दो प्रदेश परिषद एक राष्ट्रीय पार्षद चुना गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला महामंत्री संतोष यादव ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से जिला कार्यकारिणी की हुई इस बैठक में 2025 के लिए हुए इस चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष, योगेश यादव को महामंत्री, राजेश मिश्र कोषाध्यक्ष, आशुतोष मिश्रा, राजेंद्र यादव उपाध्यक्ष, असग़र नकी, अनुरुद्ध चौरसिया सचिव, मोहम्मद कलीम खान व दयाशंकर गुप्ता को प्रदेश परिषद एवं वरिष्ठ पत्रकार सतीश तिवारी को राष्ट्रीय पार्षद चुना गया है। बैठक में सदस्यों बीच अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के चयन का अधिकार जिलाध्यक्ष को दिया गया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, राजबहादुर यादव, राकेश कुमार यादव, सूर्य प्रताप सिंह, सुरेंद्र वर्मा, संतोष कुमार यादव, जीतेंद्र श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, अनुरुद्ध चौरसिया, राजेंद्र यादव, कलीम खान, दयाशंकर गुप्ता, आशुतोष मिश्रा, राजेंद्र यादव, राजेश मिश्रा, योगेश यादव, असग़र नकी, सरफराज अहमद आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं