ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट


खनऊ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संभल और आसपास के जिलों में येलो अलर्ट के साथ घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। जिसमें 30 और 31 दिसंबर को कोहरा छाए रहने की संभावना है। आपदा राहत विभाग ने इस संबंध में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।संभल के अलावा, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, बुलंदशहर अमरोहा और दिल्ली-NCR क्षेत्र में भी घना कोहरा रहने का अनुमान है। विशेष रूप से कुछ इलाकों में दृश्यता 50 मीटर या उससे भी कम रह सकती है।जबकि सामान्य परिस्थितियों में अधिकतम दृश्यता 200 मीटर तक सीमित रहेगी।जिले के आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ  ने बताया कि घने कोहरे के कारण कई क्षेत्रों में सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है। दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है। इसके अलावा डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य पर भी कोहरे का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।कोहरे में सूक्ष्म कण और प्रदूषक तत्व होते हैं।जो फेफड़ों में जमा होकर सांस लेने में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। इससे खांसी, दमा और सांस संबंधी बीमारियां बढ़ सकती हैं। अगर आंखों में जलन की समस्या होती है तो कोहरे में मौजूद प्रदूषक तत्व आंखों की झिल्लियों को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे आंखों में लालिमा सूजन और संक्रमण की आशंका रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं