ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 2 दिन बाद 40 जिलों में बारिश का अलर्ट


लखनऊ उत्तर प्रदेश में दो दिन से जारी ठंडी हवाओं की वजह से मौसम बदल गया है और अब कड़ाके की सर्दी का दस्तक देने वाली है।मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों ठंडी हवाएं चलने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जिससे पारा नीचे आ सकता है।  वहीं कई जगहों पर सुबह और शाम के समय हल्के से मध्यम तक कोहरा रहने का भी अनुमान जारी किया गया है
।मौसम विभाग के मुताबिक आज 6 दिसंबर को प्रदेश में मौसम के शुष्क ही रहने की संभावना है इस दौरान प्रदेश में कहीं-कही सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। जिससे ठंडक बनी रहेगी। 7 और 8 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम रहेगा ।  9 दिसंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से बहुत हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जिससे सर्दी में इजाफा होगा।इस दौरान नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, बस्ती, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर व आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं