ब्रेकिंग न्यूज

PM इंटर्नशिप में UP के 8506 युवाओं को मिलेगा मौका


लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई पहल पीएम इंटर्नशिप योजना में उत्तर प्रदेश के 8506 युवाओं को मौका मिलेगा। इसके लिए पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर नामांकन चल रहे हैं। युवाओं को प्रशिक्षण के साथ हर महीने 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। वहीं इंटर्नशिप पूरी होने पर एकमुश्त 6000 रुपये भी दिए जाएंगे।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पठन-पाठन में उद्योगों पर आधारित पाठ्यक्रम व वहां पर प्रशिक्षण लेने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि यहां से निकलने के बाद युवाओं को विभिन्न उद्योगों में ही रोजगार के अवसर मिल जाएं। इसी क्रम में पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरू की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसमें देश भर के 21 से 24 वर्ष के सवा लाख युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। इसके लिए आईटीआई, हाई स्कूल, इंटर व स्नातक पास युवा आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश से आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए पिछले दिनों केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजा था। इसके बाद से उच्च शिक्षा माध्यमिक शिक्षा प्राविधिक शिक्षा विभाग व कौशल विकास मिशन इसमें जुट गए हैं।हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने इसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों के साथ ऑनलाइन बैठक कर अधिकाधिक युवाओं के रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। यहां विभिन्न कंपनियों में 8506 युवाओं के लिए इंटर्नशिप करने का मौका है। आवेदन की आखिरी तिथि 15 नवंबर है। अभ्यर्थी अधिकतम पांच इंटर्नशिप के लिए अपने या किसी दूसरे राज्य के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस क्रम में राज्य विश्वविद्यालयों ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देश जारी किए हैं।दूसरी तरफ प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय ने भी आईटीआई पास युवाओं के रजिस्ट्रेशन कराने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए युवाओं के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। योजना के तहत 2.50 लाख युवाओं को पहले चरण में इंटर्नशिप कराई जाएगी। पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर भी इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं