ब्रेकिंग न्यूज

झांसी मेडिकल कॉलेज के SNCU में लगी आग


लखनऊ झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात NICU में आग लगने से 10 से ज्यादा बच्‍चों की मौत हो गई।37 बच्चों को अब तक निकला गया है। वार्ड में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे। जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग लगने की सूचना है। मुख्यमंत्री योगी ने हादसे का संज्ञान लिया अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने झांसी कमिश्नर और DIG को हादसे की जांच कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 10 बच्‍चों के मौत की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सीनियर अफसरों की एक टीम के साथ झांसी के लिए रवाना हो गए हैं।

झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि फायर ब्रिग्रेड टीम को मौके पर भेजा गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया हैमेडिकल कॉलेज से सामने आई तस्वीरों में मरीज और उनके तीमारदार रोते हुए नजर आए।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर ने कहा NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। अचानक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई।आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग तुरंत फैल गई थी। 10 बच्चों की अभी तक मृत्यु हो गई है बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है।घटना रात साढ़े 10 बजे की है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में जो स्टाफ वहां मौके पर मौजूद था। उसकी ओर से जो प्रथम दृष्टतया तथ्य आए हैं उसमें बताया गया कि NICU की अंदर की यूनिट में संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से रात साढ़े 10 बजे के आसपास आग लगी। बाहर की यूनिट में जो बच्चे थे वो लगभग सभी बचा लिए गए हैं। अंदर की यूनिट के भी काफी बच्चे बच गए हैं। प्रथम दृष्टतया अभी 10 बच्चों की मौत की सूचना प्राप्त हो रही है।बाकी बचाव कार्य जारी है। समय रहते राहत एवं बचाव की टीम पहुंच गई थी। उनके द्वारा काफी बच्चों को बचा लिया गया है। जो गंभीर रूप से घायल हैं उनका इलाज चल रहा है। वहां पर मौजूद स्टाफ ने आग लगने का प्रथम दृष्टतया कारण यही बताया कि शॉट सर्किट से अंदर वाली यूनिट में स्पार्क हुआ। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंच चुके हैं।उन्होंने घटना स्थल की जांच की।उन्होंने कहा कि इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना के तीन स्तरीय जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। जिसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इलाजरत 49 बच्चों को हाई क्वालिटी मेडिकल सुविधा दी जाएगी।बच्चों की सेहत के लिए मैं भगवान श्रीराम से प्रर्थना करता हूं। तीन स्तरीय जांच में स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड के साथ मजिस्ट्रेट जांच और एक DIG के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस दुखद घटना में मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और कहा मैं और मेरी सरकार प्रदेशवासियों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं।

कोई टिप्पणी नहीं