गोमती मित्र पहुंचे दलित बस्ती में,दिवाली मनाई पूरी मस्ती में
सुल्तानपुर"जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए",, कवि गोपाल दास नीरज की इन पंक्तियों को चरित्राथ करते हुए व सामाजिक समरसता के भाव को जागृत करने के लिए गोमती मित्र मंडल ने इस वर्ष दीपावली का पर्व एकदम अलग तरीके से नगर से 35 किलोमीटर दूर जयसिंहपुर ब्लाक के डोमापारा गांव में स्थित दलित बस्ती में दलित भाइयों के साथ पूरी मस्ती और उत्साह के साथ मनाया, ग्रामीणों ने भी इस मौके का न केवल आनंद लिया बल्कि अत्यधिक भाव विभोर दिखे कारण बिना किसी राजनीति के सामाजिक भावनाओं के साथ किसी सामाजिक संगठन द्वारा उनके बीच में उनके साथ मनाया जाने वाला दीपावली के पर्व का यह अवसर उनके लिए एकदम अलग सा था,हर घर में दीपों का प्रज्वलन किया गया,सामूहिक आरती हुई व प्रत्येक परिवार को लाइ,खील,बताशे व मिष्ठान का वितरण किया गया ग्राम प्रधान रौनक सिंह व ओ.एस.डी उच्च शिक्षा नागालैंड सरकार रत्नेश पांडे ने गोमती मित्रों के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की,संरक्षक डॉक्टर सुधाकर सिंह व प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने ग्रामीणों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि हम बीच-बीच में आते रहेंगे,ग्राम प्रधान रौनक सिंह से आग्रह किया गया की किसी रविवार को शाम होने वाली आरती में अधिक से अधिक ग्रामीणों को लेकर पहुंचें,कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक डॉ सुधाकर सिंह,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,दिनेशानंद महाराज,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,ग्राम प्रधान रौनक सिंह,राजेंद्र शर्मा,राकेश सिंह दद्दू,रत्नेश पान्डेय,राम क्विंचल मौर्य,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,आलोक तिवारी,सन्तोष सैनी,अनुज सिंह,सोनू सिंह,राजा भैया,सुजीत कसौधन,विनय सिंह,सत्यम् सिंह,संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं