सुल्तानपुर इसौली से घर जा रहे स्कूटी सवार युवक इरफान (20) पुत्र मोबीन निवासी बीबी गंज थाना कुड़वार की थाना कुड़वार के पास शीतला माता धाम मंदिर के निकट विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इरफान की मां अजमतुलनिशा व पिता मोबीन दो बहनों की रोकर बुरा हाल है।मृतक के दो बहनें सना (22) व मनतसा (10) वर्ष की हैं।
सुल्तानपुर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
11/02/2024 04:58:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं