प्राइवेट शिक्षक ने कलंकित किया गुरु-शिष्य का रिश्ता: सुल्तानपुर में कोचिंग टीचर का छात्रा से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, स्थानीय लोगों में रोष
सुल्तानपुर जिले में एक प्राइवेट शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया है। कोचिंग की एक छात्रा से छेड़छाड़ का एक रील नुमा वीडियो शिक्षक का सामने आया है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोग में रोष है। वही पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच शुरू हो गई है। दरअस्ल ये पूरा मामला जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। थाना क्षेत्र के डेहरियावां निवासी श्रीराम यादव प्राइवेट कोचिंग सेंटर चलाता है। सोशल मीडिया पर उसका एक नाबलिग़ छात्रा के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुल्तानपुर टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सामने आने पर गांव वालों में शिक्षक को लेकर आक्रोश बढ़ गया। लोक लाज के डर से छात्रा के परिवार वाले पुलिस में जाने से कतराते रहे।स्थानीय पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान भी नहीं लिया। इस बीच वयारल वीडियो और सोशल मीडिया की खबर का साइबर सेल ने संज्ञान लेते हुए हलियापुर एसओ से रिपोर्ट मांगा है। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार शिक्षक छात्रा के साथ गलबहिया कर रहा है। लेकिन पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करना बेहतर नहीं समझा। इस बाबत जानकारी करने पर थाना अध्यक्ष हलियापुर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अगर पीड़िता के परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं