सुल्तानपुर में सचिव को जेल ,11 माह पूर्व दर्ज हुआ था गबन का केस
सुल्तानपुर जिले में गोसाईगंज पुलिस ने आपराधिक विश्वासघात मामले में ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र के बनमई गांव निवासी रवि प्रताप सिंह ने बनमई ग्राम पंचायत के सचिव और प्रधान के ऊपर वर्ष 2022 के दिसंबर माह में गबन का मुकदमा दर्ज करवाया था। उस समय यह मुकदमा पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस ने दर्ज किया था। विवेचना में ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस को आरोपी की तलाश थी। उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ने कांस्टेबल आशुतोष आंनद के साथ आरोपी ग्राम विकास अधिकारी निवासी तेलियरगंज प्रयागराज गौतम पटेल को पयागीपुर सुलतानपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। इस संबन्ध में बीडीओ कूरेभार ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी पर सात महीने पहले निलंबन की कार्रवाई की गई थी। अब वह कहां तैनात है उसकी जानकारी नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं