ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में घर के अंदर विस्फोट, सिलेंडर या विस्फोटक-फायर ब्रिगेड की जांच रिपोर्ट से चलेगा पता


सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाने से 15 किमी दूर बसा है सरैया पूरे बिसेन गांव। जहां सिलेंडर विस्फोट में पति-पत्नी की  मौत और उस परिवार की एक महिला घायल हुई हैं। शुरुआत में हुई जांच में सामने आया कि मृतक के घर में आतिशबाजी का कार्य चोरी चुपके चल रहा था। सिलेंडर विस्फोट के बाद पटाखे की सामग्री भी फटी जिसने भयानक रुप लिया। जिला मुख्यालय से 23 किमी दूर कुड़वार थाने से अलीगंज को जाने वाले मार्ग पर सरैया पूरे बिसेन गांव मौजूद है। जो लखनऊ-वाराणसी हाइवे से भी सटा हुआ है। सूत्रों की माने तो यहां कई एक घरों में आतिशबाजी का कार्य होता रहा है।

पहले तो रजिस्ट्रेशन के आधार पर कार्य यहां अधिक होता था लेकिन फ़ॉर्मेल्टी के चक्कर में चुप्पे चोरी आतिशबाजी का खेल चलता रहा। हाल ही में दीपवाली का पर्व था, अवैध रूप से आतिशबाजी को लेकर क्षेत्रो में अभियान चला। कुड़वार पुलिस ने भी अभियान चलाकर काफी वाह वाही लूटी। लेकिन आज हुई घटना ने कुड़वार पुलिस का सच सामने लाकर रख दिया।सरैया पूरे बिसेन निवासी बकरीदी के घर में शुक्रवार को विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के बारे में कहा यही गया कि ये सिलेंडर विस्फोट था जिससे छत व दीवारे ढह गई। बकरीदी का 28 वर्षीय पुत्र नूर हसन विस्फोट में घायल हुआ और राजकीय मेडिकल कॉलेज में उसने दम तोड़ दिया। बकरीदी की दो बहू नाजिया 25 और अनीसा 28 को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। बहू नाजिया ने लखनऊ में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बकरीदी के घर में भी आतिशबाजी का काम होता था, दो वर्ष पूर्व उसका लाइसेंस समाप्त हो गया था तब से वो छुपकर ये कार्य करता रहा।अग्निश्मन दस्ते को आज मौके से ऐसे कई अवशेष मिले हैं जिसने उसने साक्षय के रूप में जमा किया है। बता दें कि बकरीदी के 6 पुत्र व दो पुत्रिया हैं। उसकी एक बेटी की शादी हो चुकी है, एक बेटी सोनी कक्षा 12 की छात्रा है, वो अनीसा बानो के बच्चों फैजान व तमन्ना के साथ अरबी पढ़ने गई हुई थी। बकरीदी भी गांव में गए हुए थे घर पर नूर हसन के अलावा उसकी पत्नी नाजिया और उसके भाई की पत्नी अनीसा ही थी। भाग्य ही था के बच्चे बच गए वरना स्थिति भयावह होती।

कोई टिप्पणी नहीं