ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा आज से होगी शुरू


अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा आज से शुरू हो रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौका होगा।चौदह कोसी परिक्रमा के एक दिन पहले शुक्रवार देर रात तक परिक्रमा पथ को चमकाने का काम चलता रहा। सड़कों और चौराहों को दुरुस्त किया गया। धूल न उड़े इसके लिए पानी का छिड़काव भी किया गया। अस्थायी बस अड्डा भी बनाया गया है। मठ-मंदिर सज गए हैं। बड़ी संख्या में परिक्रमार्थी भी आ चुके हैं।

इसलिए सड़कों पर रौनक बढ़ गई है।
परिक्रमा ATS की निगरानी में होगी। पूरे पथ पर जगह-जगह पुलिस के साथ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था होगी। इसके अलावा CRPF व PAC के जवानों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती रहेगी।CCTV व ड्रोन का जाल बिछा दिया गया है।अयोध्या के नयाघाट से कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम, कांशीराम कॉलोनी, हलकारा पुरवा, शहनवां, मौनी बाबा आश्रम, सूर्यकुंड दर्शनगर, आचारी का सगरा, वैतरणी, गिरजाकुंड जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, खोजनपुर, मोदहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, कैंट, गुप्तारघाट, निर्मलीकुंड, अफीमकोठी, राजघाट, चक्रतीर्थ, ऋणमोचन घाट व झुनकीघाट, नयाघाट।यदि शनिवार और रविवार को राम की नगरी आने इधर से होकर कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह जानकारी रखना आपके लिए जरूरी है। 14 कोसी परिक्रमा के अवसर पर नौ और 10 नवंबर को बाहरी जनपदों से अयोध्या आने वाले वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन प्रभावी रहेगा। नौ को दोपहर 12 बजे से 10 नवंबर की शाम 6 बजे तक हल्के और भारी वाहनों के चालकों को यातायात प्रतिबंधों का पालन करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं