गांव की समस्याओं को लेकर BDO से मिले ग्रामीण
सुल्तानपुर ग्राम पंचायत की समस्यायों से परेशान दर्जनों महिला व पुरुष ब्लॉक पहुंच गए। समस्यायों से सम्बंधित शिकायती पत्र खंड विकास अधिकारी (BDO) को सौंपा। खंड विकास अधिकारी ने लोगों को शीघ्र जांच करवाने का आश्वासन दिया।मामला विकास खण्ड कुड़वार के धारूपुर ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत के लगभग 2 दर्जन लोग ग्राम पंचायत की शिकायत को लेकर ब्लाक मुख्यालय पहुंचे।
ग्रामीणों का कहना था कि प्रधान द्वारा मनमानी की जा रही है। सुषमा ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि रिबोर के बहाने दरवाजे से इंडिया मार्का टू हैंडपंप को उखड़वा कर उठा ले गए। इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से की। गांव के गुरु प्रसाद, रामराज,केश कुमार, सुरेश, राम किशोर, कैलाशा आदि दर्जनों लोगों ने दलित बस्ती से भवानी प्रसाद के खेत व नलकूप तक बने नाले को भवानी प्रसाद के पाट लेने से पानी की निकासी बंद होने की शिकायत की। शिकायती पत्र के साथ नाले के मई में 27 हजार 48 रुपये भुगतान का बिल भी लगाया गया। जल निकासी शीघ्र खोलवाए जाने की मांग की। ग्राम प्रधान धारूपुर सुदर्शन का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा नाला बनाया ही नहीं गया है। हुए भुगतान के बारे में प्रधान ने बताया कि वह श्मशान स्थल पर पाइप के लिए पैसा निकाला गया है। नाले का कोई भुगतान नहीं कराया गया है। जबकि भुगतान स्लिप में दलित बस्ती से उमाचंद के नलकूप तक नाले के लिए पैसा निकाला गया है। खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता ने कहा कि शिकायतों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं