ब्रेकिंग न्यूज

जेल से रिहा होने पर खुशी से झूम उठा कैदी, गेट पर ही करने लगा डांस


कन्नौज जिले से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। जिसमें कन्नौज की जिला जेल में बंद कैदी को रिहा किया गया तो वो खुशी से झूम उठा। उसकी खुशी का आलम ये था कि जेल से बाहर कदम रखते ही उसने ब्रेक डांस करना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जेल से रिहा होने की खुशी में डांस करने वाले इस शख्स का नाम शिवा नागर है जो छिबरामऊ को रहने वाला बताया जा रहा है। शिवा को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था।जिसके बाद वो पिछले 9 महीनों से जेल की सजा काट रहा था। उसे एक साल की सजा हुई थी।लेकिन गरीब होने की वजह से वो जुर्माना नहीं भर पाया था।लेकिन रिहाई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से उसे बुधवार को रिहा कर दिया गया। दरअसल संविधान दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  ने एक संस्था से शिवा नागर की रिहाई के लिए एक हजार का अर्थदंड जमा कराया जिसके बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया। शिवा के साथ एक और कैदी अंशू गिहार को भी इस खास अवसर पर रिहा गया। शिवा जैसे ही जेल से बाहर आया उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।जेल से बाहर कदम रखते ही उसने अपना झोला एक तरफ रख दिया और फिर खुशी का इजहार करते हुए डांस करने लगा। ये देखकर जेल के बाहर खड़े लोग भी हैरान हो गए। उसने करीब एक से 2 मिनट तक जेल के बाहर डांस किया।इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया। जो अब  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। डांस के बाद जेल के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने भी शिवा के तालियां बजाई और उसका उत्साह वर्धन किया। इसके साथ ही पुलिस ने उसे जीवन में अच्छे काम करके आगे बढ़ने को कहा ताकि उसे दोबारा जेल न आना पड़े।दोनों कैदियों ने जेल से बाहर आकर अपराध से तौबा करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं