ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में डाला छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा आस्था का सैलाब


सुल्तानपुर छठ महापर्व में गुरुवार की शाम डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शहर के गोमती नदी के सीताकुण्ड घाट पर जुटी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को रूट डायवर्जन करना पड़ गया। व्रती महिलाओं अस्त होते सूर्य को गोमती की जलधारा में घुसकर अर्घ्य दिया। अब रात भर पूजा पाठ का दौर चलेगा। वहीं शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत की समाप्ति करेंगे। 

संतान प्राप्ति,पुत्र की लंबी उम्र व परिवार की समृद्धि की कामना के साथ छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।आदि गंगा मां गोमती के सीताकुंड धाम पर छठ माता के गीतों से वातावरण भक्तिमय रहा। चार दिवसीय छठ पूजा के तीसरे दिन गुरुवार को सीताकुंड धाम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ीं। दोपहर बाद से चौक, विवेकनगर,रूहट्ठा गली,शास्त्रीनगर, विनोबापुरी समेत अन्य मोहल्लों से व्रत रखने वाली महिलाएं अपने परिवार के साथ सीताकुंड धाम की ओर से निकले। गाजे-बाजे के साथ के साथ लोग लोक मंगल गीत गाते हुए धाम पहुंचे। सीताकुंड धाम की सीढ़ियों से लेकर नदी के तट तक बनाई गई वेदियों (पिंड) पर व्रत रखने वाली महिलाओं ने गुरुवार की शाम से पूजा अर्चना शुरू किया। यहां कठिन व्रत रखने वाली महिलाओं के साथ पूजा अनुष्ठान में बच्चे व उनके परिजन भी सहयोग किए। बता दें कि छठ माता की पूजा देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाएं,युवतियां व अन्य लोग सीताकुंड धाम पर पहुंचे।देर रात पूजा पाठ के बाद मंगलगान करते हुए व्रत रखने वाली महिलाएं व उनके परिजन अपने घर को लौटे। शुक्रवार की भोर फिर से महिलाएं सीताकुंड धाम पहुंचेगी। जहां पर गोमती नदी में कमर तक पानी में खड़ी होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी। यहां दान पुण्य के बाद कठिन छठ पर्व व्रत का पारण होगा।डाला छठ का पर्व अब धीरे-धीरे जिले में जोरदार ढंग से मनाया जाने लगा है।पहले की तुलना में इस बार भीड़ अधिक देखी गई। गोमती नदी के सीताकुण्ड घाट तक पहुंचने वाले मार्गों पर भीड़ का दबाव देखते हुए शहर के पर्यावरण पार्क व दीवानी चौराहे से चौपहिया वाहनों को आगे नहीं जाने दिया।

इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए घाट पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक  सोमेन बर्मा ने छठ पूजा के पावन पर्व के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सीताकुण्ड घाट का भ्रमण किया । छठ के पावन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं