सुल्तानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में दम्पति ने खाया था जहर, पत्नी के बाद पति की भी मौत
सुल्तानपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में दम्पति ने जहर खा लिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत के 6 घंटे बाद पति की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। दो मौतो से गांव में मातम पसरा है। घटना गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के राजापुर गांव की है। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के राजापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मोहम्मद आजाद (26) पुत्र मोहम्मद मोबीन और इसकी पत्नी शबनम बानो (23) ने मंगलवार को जहर खा लिया था। ग्रामीण दोनों को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने शबनम को मृत घोषित कर दिया। आजाद का इलाज चल रहा था। रात करीब 10.30 बजे के आसपास उसकी भी मौत हो गई।अपनी मौत से पहले मोहम्मद आजाद ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि पिता मोहम्मद मोबीन और माता कनीजा महबूब ने मेरी औरत को जहर खिलाकर मार डाला और हमें भी जहर दिया है। उसने ये भी आरोप लगाया था कि इन लोगों ने मेरे दहेज का सामान तोड़कर फेक दिया। ये लोग मेरी सारी कमाई मारकर छीन लेते हैं। यही नहीं तीन चार दिन से घर में झगड़ा चल रहा था। गोसाईंगंज इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। जांच में पता चला है कि पिता ने लड़के को बेदखल कर दिया था इसी को लेकर विवाद चल रहा था। हम पोस्टमार्टम करा रहे हैं रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं