हरदोई 6 महिला और 3 बच्चों समेत 11 लोगों की दर्दनाक मौत
लखनऊ हरदोई जिले में बुधवार को एक ऑटो और DCM के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे का है।बताया जा रहा है कि बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर क्षेत्र में एक ऑटो और DCM के बीच जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें 6 महिलाओं, 3 बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
हरदोई के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना बिलग्राम में एक हादसा हुआ। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में 6 महिलाओं समेत 11 लोगों की जान गई है।जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं।4 लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा और उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने की वजह से हुआ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसी दौरान तेज रफ्तार DCM और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हमारी पहली प्राथमिकता है कि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके। इसके साथ ही हादसे की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दे दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस द्वारा हादसे के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही DCMऔर ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है।घटना के कारणों की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं