UP उपचुनाव के लिए BJP जल्द करेगी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
लखनऊ यूपी की दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए BJP ने पूरी तरह कमर कस ली है और जल्द ही BJP प्रत्याशियों के नाम फाइनल करेगी।इसके साथ ही BJP उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए सहयोगी दलों से भी बातचीत करेगी।13 अक्टूबर की शाम उत्तर प्रदेश BJP कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में होनी है और 3-3 नामों का पैनल लेकर उत्तर प्रदेश BJP अध्यक्ष दिल्ली पहुंचेंगे।उपचुनाव के लिए कुछ सीटों पर जैसे अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर 4-5 नामों का पैनल तैयार है।BJP अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक और संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे।इस दौरान BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री की मौजूदगी में टिकटों पर मंथन होगा।जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट RLD के खाते में जाएगी।BJP 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर कल मंथन करेगी। उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है।वहीं BSP ने भी कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें मिल्कीपुर, कटेहरी, सीसामऊ, करहल, खैर, मंझवा, फूलपुर, गाजियाबाद शहर, मीरापुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं