ब्रेकिंग न्यूज

मनुष्यता की सीख देने वाला आंगन आज खतरे में - कमल नयन पाण्डेय


सुल्तानपुर बाजार वाद ने ग्रामीण संस्कृति को खत्म कर दिया है। जिस आंगन से हमें मनुष्यता की सीख मिलती थी वह भी आज खतरे में है। भारतीय समाज इंद्रधनुष की तरह है। जैसे इंद्रधनुष का कोई भी रंग हटाने पर इंद्रधनुष अपनी महत्ता खो देता है उसी तरह भारतीय समाज की विविधता के अंग काटने पर भारतीयता भी महत्वहीन हो जाती है। यह बातें चर्चित साहित्यिक पत्रिका युग तेवर के सम्पादक वरिष्ठ साहित्यकार कमल नयन पाण्डेय ने कहीं।  वह कादीपुर ब्लाक सभागार में आयोजित जिला सुरक्षा संगठन कादीपुर तहसील ईकाई के शपथग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सामाजिक जड़ता को तोड़कर जन सामान्य को सक्रिय करना ही जिला सुरक्षा संगठन का काम है।

प्रमुख जिला संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह ने कहा कि जनपद का कोई भी धार्मिक और सामाजिक आयोजन बिना किसी विघ्न बाधा व सद्भाव के साथ सम्पन्न हो यही जिला सुरक्षा संगठन का लक्ष्य है। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने कहा कि कादीपुर में जिला सुरक्षा संगठन का गठन होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां के नागरिकों के लिए यह सुखकारी है। पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ.श्रवण मिश्र ने कहा क्षेत्र में मानवता बची रहे इसके लिए संगठन को ठोस काम करना होगा।तहसील संयोजक श्यामचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब मिलकर मानवता की रक्षा हेतु बेहतरीन काम करेंगे। स्वागत तहसील अध्यक्ष डॉ समीर कुमार पाण्डेय व आभार ज्ञापन संरक्षक डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। समारोह का संचालन तहसील महासचिव व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने किया। समारोह को जिला उपाध्यक्ष अरुण जायसवाल, डॉ.संजीव पाण्डेय व राम विनय सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। जिला अध्यक्ष ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। तहसील सचिव सतीश मोदनवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया। मंचस्थ अतिथियों ने तहसील पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व परिचय पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला महासचिव हाजी इलियास खान , घनश्याम जायसवाल, विजय गिरि , डॉ.जीतेंद्र उपाध्याय, सन्दीप अग्रहरि,  शिवमंगल सिंह, वेदप्रकाश पाठक, शैलेन्द्र सिंह, अब्दुल हक, नवीन बरनवाल, अरविन्द पाण्डेय, सुहेल शेख, सन्तोष दूबे, राजेश यादव, कमलेश त्रिपाठी, जीतेंद्र पाल समेत जिला सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं