प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान मांस-मदिरा की बिक्री पर रहेगी रोक
लखनऊ प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में सनातन भावनाओं का सम्मान को देखते हुए मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक रहेगी।इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी वर्ष होने वाला महाकुंभ की तैयारियों के लिए डेडलाइन दी है। इसके तहत उन्होंने महाकुंभ से जुड़ी सभी तैयारियों को 10 दिंसबर तक पूरे करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 2025 का महाकुंभ स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगी।मुख्यमंत्री योगी ने आश्वासन दिया है कि महाकुंभ से पहले गंगा यमुना अविरल और निर्मल मिलेगी। इसके अलावा बिजनौर से बलिया तक गंगा जीरो डिस्चार्ज रहेगी। यानी बिजनौर से बलिया तक गंगा में अपशिष्ट नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ से पहले ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने दिसंबर के पहले सप्ताह तक स्टील ब्रिज तैयार करने और कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या से प्रयागराज तक आवगमन को सुलभ बनाने को कहा है।जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को समस्या से दोचार न होना पड़े।महाकुंभ 2025 का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है। ऐसे में महाकुंभ में स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा के मानक का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ में सभी श्रद्धालु की आस्था का सम्मान करने और उनके साथ अच्छा व्यवहार करने की अपील की। इस दौरान क्राउड मैनेजमेंट, फायर सर्विस, हेल्प डेस्क, पार्किंग, सीसीटीवी लगाने, एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने का लगाया जाएगा।उन्होंने एआई टूल का इस्तेमाल करके सिक्योरिटी मॉडल तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा महाकुंभ में भाग लेने वाले कल्पवासी हो स्नानार्थी हो या पर्यटक सबकी सुरक्षा और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।इस दौरान पुलिस का व्यवहार सहयोगात्मक रखने को कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं