टेबल पर पानी की बोतल देख चौंक गए डीएम
लखनऊ बागपत से हैरान करने वाली खबर सामने आयी। यहां जिलाधिकारी एक कार्यक्रम में बैठे थे तभी उन्हे प्यास लगी।पानी की बोतल देखते ही चौंक गए। नाम पढ़कर तुरंत फैक्ट्री पर रेड मारने के आदेश दे दिये। दरअसल बोतल पर ‘बिसलरी’ की बजाए ‘बिलसेरी’ लिखा था। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम और पुलिस गोदाम पहुंची तो वहां 3000 हजार पानी की बोतल बरामद हुईं।
जिन्हें जेसीबी चलाकर नष्ट कराया गया। फर्जी ब्रांड के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।बागपत में खाद्य विभाग में शनिवार को हड़कंप मच गया।बागपत के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के टेबल पर नकली पानी की बोतल पहुंच गई। नकली पानी की बोतल पर जब जिलाधिकरी की नजर गई तो वह हैरान रह गए। अधिकारियों को बुलाकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की और ‘बिसलेरी’ के मिलते जुलते नाम ‘बिलसेरी’ जैसी पानी की बोतल वाली दुकानों और गोदामों में छापेमारी की गई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर नकली पानी बोतल बिलसेरी पर खाद्य विभाग ने एक गोदाम पर छापा मारा।यहां 3 हजार नकली पानी बोतल को जेसीबी की मदद से नष्ट करवाया गया।पानी के प्रतिष्ठित ब्रांड बिसलेरी की कॉपी कर भ्रामक प्रचार और बिना लाइसेंस के नकली पानी की बोतल बनाई और बेची जा रही थी। खाद्य विभाग अधिकारी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। तभी टेबल पर नकली बोतल सामने आयी।
कोई टिप्पणी नहीं