सौहार्द बिगाड़ने वाला युवक गिरफ्तार
सुल्तानपुर जिले के कुड़वार पुलिस ने आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाले विशेष समुदाय के एक अराजकतत्त्व को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के आराध्य प्रभु श्री राम व माता सीता पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी का आरोप था। पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया था और आज उसे थानाक्षेत्र के हरखपुर प्राइमरी पाठशाला के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के धरावां गांव से जुड़ा है। गांव निवासी नदीम पुत्र अंसार द्वारा सोशल मीडिया की साइट इंस्ट्राग्राम पर हिंदू धर्म के आराध्य प्रभु श्रीराम व माता सीता के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मामले की जानकारी होते ही उपनिरीक्षक रामबाबू की तहरीर पर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई थी। वही मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपी युवक ने अपनी आईडी से पोस्ट किया कि मेरी आईडी कोई हैक कर लिया था उसमें गलत कमेंट कर दिया।जब मुझे पता चला तो मैंने डिलीट कर दिया उसमें मेरी कोई गलती नहीं है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई। उसे आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं