यूपी में मनचलों की खैर नहीं
लखनऊ यूपी में दुर्गापूजा महानवमी और दशहरा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से गाइडलाइन जारी की गयी है। पूजा पंडालों और मंदिरों में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नो हो और मनचले किसी भी तरह भी लॉ एंड आर्डर को बिगाड़ने की कोशिश न कर सकें इसके लिए एंटी रोमियो स्क्वाड सभी जगह तैनात रहेगी।DGP प्रशांत कुमार की तरफ से यह निर्देश दिए गए हैं। DGP की तरफ से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडालों मंदिरों और दशहरा मेला के आस-पास एंटी रोमियो स्क्वाड तैनात रहेगी। ताकि किसी के साथ कोई छेड़छाड़ या बदसलूकी न हो सके।इतना ही नहीं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में बॉक्स फॉर्मेट में पुलिस तैनात होगी।संवेदनशील स्थानों पर पुलिस रूफ टॉप पर रहेगी।मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी और घाटों पर पुलिस PAC व गोताखोर तैनात रहेंगे। रावण दहन के स्थान पर फायर ब्रिगेड की तैनाती के निर्देश भी दिए गए हैं।डीजीपी ने इस दौरान सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी के भी निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि अफवाहों आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट पर सख़्त एक्शन लिया जाए। उन्होंने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं