यूपी में आंगनबाड़ी वर्कर की निकली भर्ती
लखनऊ यूपी के 31 जिलों में आंगनबाड़ी वर्कर के 23 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। 12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी का बेमिशाल मौका है। इसके लिए जिलावार आवेदन शुरू हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://upanganwadibharti.in/ पर जाकर करना है।वैकेंसी डिटेल की जानकारी भी इसी वेबसाइट पर मिलेगी। अलग-अलग जिलों में निकली आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भिन्न-भिन्न है।आंगनबाड़ी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को को 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही आवेदक को उसी वार्ड/ग्राम सभा की स्थायी निवासी होनी चाहिए।आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।आंगनबाड़ी वर्कर पद पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। यह मेरिट इंटरमीडिएट में मिले मार्क्स के आधार पर बनेगी। चयन प्रक्रिया में ग्राम सभा/शहरी क्षेत्रों में वार्ड की निवासी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की विधवा महिला/विधिक तलाकशुदा/परित्यक्त महिलाओं को वरीयता मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं