ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में बदलने वाला है मौसम


लखनऊ यूपी  को मानसून ने टाटा बाय-बाय कर दिया है।प्रदेश में आने वाल सप्ताह में बारिश के कोई आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे। अक्टूबर का महीना जारी है और मौसम में किसी तरह का कोई बदलाव ठंड को लेकर अब तक नहीं हुआ।लेकिन जल्दी ही मौसम बदलने वाला है।हर साल दशहरा तक हल्की ठंड पड़ती है।लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अब आने वाले दिनों में कड़ाके ठंड पड़ने वाली है। खबर में जानिए इस साल ठंड कब दस्तक देने वाली है।12 अक्टूबर को पूरे देश में दशहरा मनाया जा रहा है।हालांकि हर साल यह देखा गया है कि दशहरा तक हल्की ठंड दस्तक दे देती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं। जबकि वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया और आसपास के इलाकों में कहीं भी शनिवार को बारिश का कोई अनुमान नहीं है।इस दौरान दिन में धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा।अक्टूबर महीने में हल्की-हल्की सर्दी पड़ने लगती थी। जबकि इस बार गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक इस सप्ताह यूपी में मौसम साफ रहेगा।दिन में धूपी खिलेगी लेकिन उमस भरी गर्मी नहीं पड़ेगी। सुबह-शाम मौसम में नरमी रहेगी। इसके साथ ही शाम के समय पारा गिरेगा जिससे मौसम में हल्की ठंड महसूस होगी। बताया जा रहा है कि इस बार ठंड नवंबर महीने में दस्तक देने वाली है। प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं