ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े डकैती मामले में UP STF ने मुठभेड़ में एक बदमाश को किया ढेर


सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े डकैती मामले में UP STF ने एक और बदमाश एक लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव में हुए मुठभेड़ में मार गिराया ।  इससे पहले पुलिस ने 5 सितंबर को एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को भी ढेर कर दिया था।

इतना ही नहीं 20 सितम्बर को हॉफ एनकाउंटर में अजय यादव उर्फ़ डीएम गिरफ्तार हुआ था और उसके पैर में गोली लगी थी।भरत जी ज्वैलर्स के यहां हुई एक करोड़ 40 लाख रुपये की डकैती कांड मामले में अनुज प्रताप सिंह फरार चल रहा था।

सर्राफा व्यवसायी के यहां घुसकर लूट करने वाले 5 बदमाशों में अनुज प्रताप सिंह भी शामिल था और पूरी वारदात CCTV में कैद हुई थी।अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर का रहने वाला बदमाश अनुज प्रताप सिंह पर कुल 2 मुकदमे दर्ज हैं। गुजरात के सूरत जिले में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में हुई लूट और सुल्तानपुर के कोतवाली नगर मामले में ज्वैलर्स डकैती कांड में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।बता दें कि डकैती कांड मामले में 1 लाख के इनामी फुरकान,अरबाज और अंकित यादव अभी भी चल रहे फरार। बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के चौक ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा व्यवसायी भरत सोनी के यहां डकैती हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं