ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर पुलिस और एक लाख के इनामी बदमाश में मुठभेड़, एनकाउंटर में जौनपुर का अजय गिरफ्तार


सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत मोइली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। हॉफ एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश अजय यादव ऊर्फ डीएम पकड़ा गया है। सूत्रों की माने तो बदमाश के पैर में दो गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मोइली के पीढ़ी-बगिया चौराहा मार्ग भेवतरी के नहर पटरी पर शोभावती इंटर कॉलेज के सामने मुठभेड़ हुई है।

गोली की आवाज से ग्रामीणों की नींद टूट गई, जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते पुलिस पकड़े गए इनामी बदमाश को लेकर जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां से डॉक्टर ने बदमाश को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान जौनपुर के सिंगरामऊ थाना अंतर्गत लारपुर निवासी अजय यादव ऊर्फ डीएम के रूप में हुई है। हाल ही में डकैती कांड में उस पर एक लाख का इनाम घोषित हुआ था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश अजय पर पांच मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज दिनांक 20.09.2024 को एस०टी०एफ० के निरीक्षक  त्रिनेत्र सिंह व उ०नि० विनय सिंह व प्र०नि० कोतवाली नगर सुलतानपुर व प्र०नि० जयसिंहपुर व स्वाट टीम के प्रभारी  धीरेन्द्र वर्मा मय हमराही फोर्स के डकैती के वांछित मुल्जिम के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि जरिये मुखविर खास सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की बाइक पर पीढ़ी-बगिया रोड थाना जयसिंहपुर की तरफ जा रहे है इस सूचना पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जगह जगह नाकाबन्दी की गयी इसी क्रम में आज प्रातः करीब 04.35 से 04.50 बजे तक दोनो संदिग्ध बाइक सवार बदमाश व पुलिस के बीच फायरिंग हुई जिसमें एक व्यक्ति पकडा गया जिसकी शिनाख्त अजय उर्फ डीएम पुत्र बाबूलाल नि० ग्राम लारपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर के रुप में हुई। जिसके कब्जे से सफेद घातु के आभूषण मिले। बताया कि यह वही माल है जिसको मैने अपने साथियो के साथ दिनांक 28.08.2024 को सुलतानपुर में लूटा था दूसरा साथी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 102/20 धारा 308/323/504/506 भादवि थाना खुटहन जौनपुर

2. मु0अ0सं0 102/21 धारा 379/411/467/468/471 भादवि थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर

3. मु0अ0सं0 125/21 धारा 34/392/411/413 भादवि थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर

4. मु0अ0सं0 50/22 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना करौदीकला जेनपद सुलतानपुर

5. मु0अ0सं0 76/22 धारा 3(2) उ0प्र0गैंग एक्ट थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर 

6.मु0अ0सं0 -578/24 धारा 310(2)/311/317(3)बीएनएस  थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर 


    

कोई टिप्पणी नहीं