जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
लखनऊ अगर आप भी जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाना चाह रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए है। उत्तर प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश पाने के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन उपरांत प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। जिसके बाद विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा पांचवी के छात्र नवोदय विद्यालय में प्रवेश की परीक्षा दे सकते हैं। बिना ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए बगैर किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।मिर्जापुर के पटेहरा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र www.navodaya.gov.in या https://charitra.rcil.gov.in/ne/index/registration पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। आवेदन के बाद 18 जनवरी 2025 को छात्रों की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।जिनमें चयनित छात्रों को नवोदय में प्रवेश दिया जाएगा।नवोदय में प्रवेश पाने के लिए किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में पांचवी में अध्ययनरत होना जरूरी है। एक मई 2013 से लेकर 31 जुलाई 2015 तक के जन्मतिथि के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए विद्यार्थी की फ़ोटो, विद्यार्थी के हस्ताक्षर, पिता अभिवाहक के हस्ताक्षर व विद्यार्थी का आधार कार्ड भी होना बेहद जरूरी है। विद्यार्थी किसी भी साइबर कैफे या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि नवोदय में छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं