आगामी त्यौहारों की तैयारियों के दृष्टिगत डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 15 सितम्बर, 2024 को आहूत वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में दिये गये निर्देशों का अनुपालन व आगामी त्यौहार- दुर्गापूजा, दशहरा की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम बल्दीराय गामिनी सिंगला सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों जैसे- प्रभावी जनसुनवाई, आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण, मा0 जनप्रतिनिधियों से निरन्तर संवाद, लॉ एण्ड आर्डर, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, यातायात, महिला सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को अनुपालन हेतु सख्त निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का सभी अधिकारी अनुपालन करें तथा आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें।
उन्होंने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर सभी मूलभूत सुविधाओं का प्रबन्ध समय से पहले सुनिश्चित करें। उन्होंने आगामी त्यौहार दुर्गापूजा व दशहरा के दृष्टिगत क्षेत्रों में लगने वाले दुर्गापूजा पण्डालों की स्थापना के स्थानों का चिन्हांकन व पण्डाल लगाने की लिखित अनुमति, पण्डाल की उंचाई, डी.जे. की ध्वनि मानक के अनुरूप, मूर्ति विसर्जन यात्रा के रूट का निर्धारण, विसर्जन स्थल/घाटों पर विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, डीपीआरओ, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक मूलभूत सुविधाओं यथा-विद्युत, सड़क, साफ-सफाई, पेयजल आदि के सम्बन्ध में दुर्गापूजा समितियों/आयोजकों से संवाद कायम कर सुनिश्चित करायें। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों जैसे- मिशन शक्ति कार्यक्रम, लॉ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित दिये गये सुझावों व दुर्गापूजा व दशहरा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत ध्वनि प्रदूषण, विद्युत सुरक्षा के मानक, मानक के अनुरूप डी.जे. की ध्वनि आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व समस्त थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं