बिजली विभाग की JE रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार
कन्नौज जिले की गुरसहायगंज कोतवाली इलाके में किसान से रिश्वत लेने के आरोप में कानपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग के JE को गिरफ्तार कर लिया है।JE की गिरफ्तार के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया।बिजली विभाग के SDO ने एंटी करप्शन की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभियान के तहत घर घर बिजली बकाए की वसूली की जा रही है JE ने बिजली के बिल बकाया का पैसा लिया था लेकिन उसको रिश्वत का बता दिया।JE को गलत फसाने से नाराज बिजली विभाग के कर्मियों ने काम न करने की चेतावनी दी है। वही एंटी करप्शन की टीम पकड़े गए JE से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है है।बताया जा रहा है कि गुरसहायगंज कोतवाली के अनौगी फीडर में तैनात JE भूपेंद्र चौधरी ने 2 किसानों से घरेलू कनेक्शन के नाम पर 5-5 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत किसानों ने कानपुर के एंटी करप्शन टीम से की थी। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर आज JE भूपेंद्र चौधरी को रिश्वत का पैसा लेते रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया। JE को गिरफ्तार करने के बाद टीम आरोपी को गुरसहायगंज कोतवाली ले आई जहां JE से कई घंटे पूछताछ की गई।एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अनौगी फीडर के JE भूपेंद्र चौधरी के समर्थन में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उतर आए।बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी JE को छुड़ाने के लिए कोतवाली गुरसहायगंज पहुंच गए। बिजली विभाग के कर्मियों से एंटी करप्शन टीम के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। JE के समर्थन में आये बिजली विभाग के SDO ब्रजेश कुमार ने बताया कि बिजली बिल बकाया के लिए घर घर वसूली की जा रही है।उनका कहना है कि बिजली के बकाया बिल का पैसा JE ने लिया था। JE को झूठा फंसाया जा रहा है। अगर एंटी करप्शन ने JE की गिरफ्तारी की तो इसके विरोध में वह हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे है। आपको बता दें कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पचपुखरा गाँव के किसान अशोक और जगदेव की शिकायत पर एंटीकरप्शन टीम ने कार्रवाई की है।
कोई टिप्पणी नहीं