कई जिलों में बारिश के आसार
लखनऊ मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश हुई है। मौसम का मिजाज पूरे दिन यूपी में बदला हुआ है। शुक्रवार को कई जिलों में हुई बारिश ने उमस से राहत दिलाई। तेज हवाओं ने कई जिलों में गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, सुल्तानपुर, बाराबंकी और गोंडा सहित अन्य जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।सुल्तानपुर जिले में आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज के वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार को बादल छाए रहने व बरसात की संभावना है।अंबेडकरनगर जिले में आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्व विद्यालय के मौसम विज्ञानी डा.अमरनाथ मिश्र ने कहा कि शनिवार को बादल छाए रहने के आसार हैं। आगामी 24 घंटे में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी हवा सामान्य गति से चलने के आसार हैं।गोरखपुर में शनिवार को छिटपुट बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। देवरिया और बस्ती में भी बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
कोई टिप्पणी नहीं