ब्रेकिंग न्यूज

पहले गाड़ी में खुद रखा अवैध तमंचा,निर्दोष को भेजा जेल, CCTV ने खोल दी पोल


बुलंदशहर में थाना शिकारपुर कोतवाली पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा CCTV में कैद हुआ है। पुलिस ने युवक की कार को रोककर एक अवैध तमंचा गाड़ी में रख दिया।फिर अवैध तमंचा रखने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस घिनौनी करतूत का खुलासा CCTV फुटेज से हुआ।एक निर्दोष को अपराधी बनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस ने बाइक सवार युवक से तमंचा लेकर कार में रख दिया।

फिर पुलिस ने तमंचे को बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। हालांकि यह पूरी वारदात मार्केट में लगे CCTV में कैद हो गई। हालांकि SSP  ने मामले का संज्ञान लेते हुए SP क्राइम  को पूरे मामले की जांच सौंप दी है। SP क्राइम ने बताया कि प्राइमाफेसी पुलिस आरोपी नजर आ रही है। जिसमें थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं इस मामले में जो भी दोषी पुलिसकर्मी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

उधर अवैध तमंचा रखने के आरोप में जेल भेजे गए युवक को बाइज्जत रिहा कराने के लिए भी पुलिस के आलाधिकारी पूरा प्रयास कर रहे हैं।इस मामले में SP ने कार्रवाई करते हुए शिकारपुर कोतवाल सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जबकि दो होमगार्ड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं