यूपी में भर्ती होंगे 1056 संविदा डॉक्टर,ऑनलाइन आवेदन शुरू
प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उनकी भर्ती करेगा। अधिकतम पांच लाख रुपये के मासिक मानदेय पर 1056 संविदा डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती ऑनलाइन रिवर्स बीडिंग मॉडल के माध्यम से होगी। डॉक्टरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से आरंभ हो गए हैं। चार सितंबर रात 12 बजे तक पोर्टल http://nhmrect.upnrhm.gov.in पर यह आवेदन होंगे।दरअसल, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के कुल 18500 सरकारी डॉक्टरों के पदों में से लगभग 11 हजार पद ही भरे हुए हैं। वहीं, डॉक्टरों के 7500 पद खाली हैं। यही कारण है कि संविदा पर चिकित्सक रखकर कमी पूरी की जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने रिवर्स बीडिंग माडल के तहत डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। इसी के तहत पांच लाख रुपये तक मासिक मानदेय पर इस बार 1056 डाक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है।योग्यता और विशेषज्ञता के अनुसार डॉक्टर खुद अपनी बोली लगाएंगे और विशेषज्ञों का पैनल उनका चयन करेगा। चयनित डॉक्टरों को प्रदेश के सभी जिलों में तैनात किया जाएगा। इस प्रक्रिया से जनरल सर्जन, एनेस्थिसिया, चेस्ट फिजिशियन, एमडी मेडिसिन, ईएनटी विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलोजिस्ट, कार्डियोलोजिस्ट और न्यूरोलोजी सहित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। इस मामले में अधिक जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के टोलफ्री नंबर 104 पर भी मिल सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं