ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में बदमाशों ने सर्राफा की दुकान को लूट


सुल्तानपुर जिले  में आज बुधवार को दिन दहाड़े असलहे की नोक पर पांच बदमाशो ने मिलकर एक सर्राफा कारोबारी की दुकान को खंगाल डाला। बदमाश बैग में जेवरात भर कर ले उड़े। शहर के अंदर दिन दहाड़े लूट से हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। सर्विलांस टीम लगाई गई है। जल्द ही बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।भारत सोनी सर्राफा की दुकान कोतवाली नगर के मेजरगंज के पास है।  जिले की प्रतिष्ठि दुकान माना जाता है।

आज बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास बाइक सवार पांच बदमाश दुकान पर आए। प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो बदमाशो ने दुकान में घुसते ही असलहा निकाला और दुकान मालिक व स्टॉफ पर असलहा तान दिया।

इस बीच बदमाशो ने विरोध पर गाली गलौज किया और फिर असलहे के दम पर पूरी दुकान खंगाल डाला। लाखों की लूट से दुकान मालिक भरत सोनी सदमे में हैं।उधर जैसे ही सर्राफा व्यापारी के यहां लूट की खबर हुई सर्राफा व्यापारी अपनी अपनी दुकान छोड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए। यहां काफी भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद सीओ सिटी शिवम मिश्रा व नगर कोतवाल एके द्विवेदी मौके पर पहुंचे। सोना कारोबारी के स्टॉफ से पूछताछ चल रही है।

पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्राँच समेत 6 टीम को फिलहाल वर्क आउट में लगाया है।
डॉग स्क्वायड टीम पहुंची मौके पर

आईजी अयोध्या ने लूट की दुकान का किया निरीक्षण



कोई टिप्पणी नहीं