ब्रेकिंग न्यूज

मौसम - कई जिलों में बारिश की चेतावनी


लखनऊ यूपी 
में बृहस्पतिवार को अलग अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बुधवार को दक्षिणी व पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई और ज्यादातर जगहों पर दिन में आसमान में बादल छाए रहे। कई जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया और मौसम खुशनुमा रहा। यही नहीं बाराबंकी फुरसतगंज और हमीरपुर में तो अधिकतम व न्यूनतम तापमान का अंतर काफी कम रहा। फुरसतगंज में अधिकतम तापमान सबसे कम 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक  के मुताबिक बृहस्पतिवार को हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, आगरा आदि इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। शुक्रवार से बारिश की तीव्रता में कमी के आसार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं