सुल्तानपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया
सुल्तानपुर 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने नगर स्थित स्वतंत्रता सेनानी डॉ0 राम मनोहर लोहिया व चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में प्रातः 8ः00 बजे ध्वजारोहण कर भावपूर्ण राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया । कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गाँधी, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर आजादी से जुड़े सभी वीर शहीदों को जिलाधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया । केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने देशभक्ति का भावपूर्ण गायन की प्रस्तुति की । जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जनपद वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम त्याग व बलिदान का अविस्मरणीय इतिहास है आज का दिन हम सभी के लिये हर्षाेल्लास व गौरव का क्षण है। उन्होंने विस्तृत विचार रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा आजादी के लिये किये गये बलिदान को याद करते हुए उससे प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने उन अमर बलिदानियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देश को आजाद कराने में जो योगदान दिये गये, हमें उन योगदानों से प्रेरणा लेते हुए दृढसंकल्प होकर प्रतिज्ञा करनी चाहिये कि हम उसे आगे लेकर के जाये और राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबूराम सहित अन्य अधिकारियों व समाजसेवियों ने भी अमर शहीदों को नमन करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर पालिका के पॉच सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण भी किया ।
तत्पश्चात जी.जी.आई.सी. व जी.आई.सी. के छात्र/छात्राओं द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने रवाना किया। उक्त तिरंगा यात्रा पंत स्टेडियम में समाप्त हुई। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ जनपद के सभी तहसीलों, ब्लाकों, शिक्षण संस्थानों आदि में मनाया गया तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर दीवानी न्यायालय में जनपद न्यायाधीश, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी, स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त कार्यालयों में उनके कार्यालयाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान व विचार गोष्ठियों के माध्यम से देश के अमर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। इसी क्रम में जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में भी ध्वजारोहण और राष्ट्रगान किया गया तथा वृक्षारोपण भी किये गये। तत्पश्चात 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक सदर जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीन अग्रवाल,् जिला अध्यक्ष अपना दल अविनाश पटेल, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली सहित अन्य अधिकारियों व स्कूली छात्र/छात्राएं, विजेता खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकार- श्रवण सुलतानपुरी एवं उनकी टीम द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीत की प्रस्तुति की गयी। इसी प्रकार जी.आई.सी. व जी.जी.आई.सी. के छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत किये गये, जिन्हें जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित भी किया । तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, वीरता पुरस्कार विजेताओं के परिजनों तथा शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय व जिला सूचना अधिकारी/पर्यटन अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार रहे। मंच का संचालन जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ददन कुमार, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर राव सहित प्रधानाध्याक/अध्यापिकाएं व स्कूली छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं