ब्रेकिंग न्यूज

राजकीय आईटीआई लखनऊ में कैम्पस ड्राइव का आयोजन 7 अगस्त को


लखनऊ राज कुमार यादव, प्रधानाचार्य ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक कैम्पस ड्राइव का आयोजन 7 अगस्त 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में किया जाएगा। इस कैम्पस ड्राइव का आयोजन मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, खरखोडा, सोनीपत, हरियाणा द्वारा किया जा रहा है।एम. ए. खान, ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर ने बताया कि इस ड्राइव में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आईटीआई ट्रेड फिटर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, पेंटर, वेल्डर, ट्रैक्टर मैकेनिक, टेक्निशियन ऑटो मोटिव मैन्युफैक्चरिंग, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग, मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर, पीपीओ, शीट मेटल वर्कर, टूल एंड डाई मेकर, ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग आदि में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष है। वेतन 25,000 से 30,000 रुपये प्रति माह रहेगा और अन्य सुविधाएं भी कंपनी द्वारा प्रदान की जाएंगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि मेले में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे। कुल 500 पदों पर चयन किया जाएगा।इच्छुक अभ्यर्थी 7 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे अपने बायोडाटा और सभी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं