उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति पत्र किया वितरण
सुल्तानपुर लोक भवन लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ द्वारा उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 1036 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में देखा व सुना गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, जिला अध्यक्ष अपना दल अविनाश पटेल, जिला पंचायत प्रतिनिधि/ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण व अभ्यर्थीगण उपस्थित रहे। उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 14 सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) के नियुक्ति हुए, जिनमें से 12 का नियुक्ति पत्र वितरण सुलतानपुर में तथा 02 का लोक भवन लखनऊ में किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं