ब्रेकिंग न्यूज

सावन के साथ ही UP में शुरू होगा बारिश का सिलसिला


लखनऊ सोमवर से सावन महीने की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर से यूपी में बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। जिसकी वजह से पूरब से लेकर पश्चिम तक बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी है। खासकर राजधानी लखनऊ में भी सोमवार को राहत की बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक 22 जुलाई यानी सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम वभाग का पूर्वानुमान है कि इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश वज्रपात होने की भी संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में  भारी बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसके अलावा बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज और एटा जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं. साथ ही आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदांयू, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सिलसिला 27 जुलाई तक चल सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं