ब्रेकिंग न्यूज

पैसे लेते शर्म नहीं आती मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं, DIG ने अफसरों की लगाई क्लास


लखनऊ बिहार उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की पोल खोलने के बाद DIG आजमगढ़ वैभव कृष्ण  बलिया में है। शुक्रवार की रात उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस दौरान DIG  ने बैरिया के CO को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पैसे लेते आपको शर्म नहीं आती। अपनी वर्दी खूंटी पर टांग दो।यही नहीं DIG ने  पुलिस के आला अफसरों की भी जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि अपनी जमीर झांक कर देखो। रक्षक बनकर आए हो भक्षक बन बैठे हो। आने वाली पीढ़ी को आप क्या देंगे। किस मुंह से आप लोग अपना आइना देख पाते हैं। आप सभी लोग समझदार हैं। सतर्क हो जाइए। कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई चलती रहेगी। मैं किसी को भी छोड़ने वाला नहीं हूं। आप लोग अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं किए तो कार्रवाई चलती रहेगी। मैं तो कार्रवाई करके ही मानूंगा।DIG  ने कहा कि बलिया पुलिस की कार्यप्रणाली के कारण आज किसी से निगाह नहीं मिल पा रही है। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में जो नाबालिग फरसा गैंग, यादव गैंग और शिकारी गैंग चला रहे हैं। इन सभी पर कड़ी कार्रवाई करें। डीआईजी को सूचना मिली थी कि बैरिया क्षेत्र में भी ट्रकों से अवैध वसूली होती है। इसी इनपुट को लेकर DIG ने बैरिया के CO  को जमकर फटकार लगाई।

कोई टिप्पणी नहीं