डीएम ने प्रेरणा महिला लघु उद्योग रेसिपी वेस्ड अनुपूरक पुष्टाहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित प्रगति प्रेरणा महिला लघु उद्योग रेसिपी वेस्ड अनुपूरक पुष्टाहार उत्पादन इकाई दूबेपुर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान समूह की महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी का भव्य का स्वागत किया ।
डीएम ने उक्त उत्पादन इकाई में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित आटा बेसन हलवा, आटा बेसन बर्फी, दलिया मूंगदाल, खिचड़ी, उर्जायुक्त डेन्स हलवा आदि के उत्पादन कार्य का निरीक्षण किया । उक्त इकाई द्वारा विकास खण्ड दूबेपुर और कुड़वार के कुल 434 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लगभग 20 हजार लाभार्थियों को आटा बेसन हलवा, आटा बेसन बर्फी, दलिया मूंगदाल, खिचड़ी, उर्जायुक्त डेन्स हलवा की रेसिपी का पैकेट तैयार कर वितरण किया जाता है। उन्होंने लघु उद्योग इकाई में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उक्त रेसिपी के उत्पादन व निर्माण प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उत्पाद की गुणवत्ता और प्लांट की स्वच्छता बनाये रखने हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम से अब तक हुए उत्पादन और वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समूह की महिलाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सब प्लांट की स्वच्छता और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम के.डी. गोस्वामी, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर दिव्या सिंह, एडीओ पंचायत, बीएमएम, डीएमएम व प्लांट में कार्यरत समूह सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं