सोशल साइट पर कावड़ियों को लेकर अशोभनीय टिपण्णी करने वाला युवक गिरफ्तार
सुल्तानपुर जिले में सामाजिक व्यमनता को छिन्न भिन्न करके सौहार्द बिगाड़ने वाले विशेष समुदाय के युवक पर अंततः पुलिसिया शिकंजा कस गया है। हिंदूवादी संगठन की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपी युवक पर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे आज जेल भेजा है। प्रकरण कुड़वार थानाक्षेत्र से जुड़ा है।कुड़वार थानाक्षेत्र के बहमरपुर का रहने वाला इरशाद खान क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन रहा था, उसने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश अपनी पोस्ट से की। उसने सोशल मीडिया की फेसबुक साइट पर कावड़ियों को लेकर अभद्र टिपण्णी की। जिससे सामाजिक वैमन्यता छिन्न भिन्न हुई। उसको लेकर हिंदूवादी संगठन के शैलेन्द्र शर्मा, आशीष जायसवाल, नितिन गुप्ता, आनंद गुप्ता, प्रतीक तिवारी, दीपचंद्र, शिवशंकर, सुरेंद्र कुमार, शिवेंद्र शर्मा, राजेश यादव ने संयुक्त रूप से एक शिकायती पत्र थाने पर दिया।पत्र में कहा गया कि इरशाद की टिप्पणी से समूचा हिंदू समाज दुःखी है। कहा गया कि पोस्ट से पूरे हिंदू धर्म को और पवित्र महीने भगवान शिव की उपासना करने वाले लगभग अस्सी लाख कावड़िये और मां बहनो को गालियां दी गई। ऐसे में हम सबके दिल में बेचैनी है और शर्म का माहौल है। यह भी कहा गया कि इरशाद ने हिंदू समाज के सिर को कुचला और बेइज़्ज़त किया है। ऐसा वो हमेशा से करता रहा है। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है। एसओ कुड़वार चंद्रभान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं