ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर एसपी ने दर्जनो उपनिरीक्षकों की कार्यक्षेत्र में किया बदलाव


सुल्तानपुर जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शनिवार की देर रात एक झटके में बड़ा एक्शन लिया। अचानक पुलिस अधीक्षक के लिए गए फैसले के बाद विभाग में हड़कंप मच गया और अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या तबादले के बाद कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त होगी कि नहीं ।वहीं शास्त्री नगर से उपनिरीक्षक राकेश कुमार ओझा को प्रभारी चौकी अलीगंज, थाना बन्धुवाकला और प्रभारी चौकी रूपी का पुरवा लम्भुआ से उपनिरीक्षक अनिल सक्सेना को प्रभारी चौकी वलीपुर थाना बल्दीराय भेजा गया है। बल्दीराय थाने की वल्लीपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विजय कुमार गुप्ता को थाना धनपतगंज का प्रभार दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं